Board showing completion of work before repair | मरम्मत से पहले कार्य पूरा होने का लगा बोर्ड: 20 दिसंबर तक कार्य पूरा होना था, पर अभी तक शुरू भी नहीं हुआ; सड़क पर फैली है गिट्टी – Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर में रात में आरडब्लूडी के पदाधिकारी और ठेकेदार ने सड़क का काम पूरा होने का बोर्ड लगा दिया, जबकि सड़क मरम्मत का काम अभी शुरू भी नहीं हुआ है। सिर्फ पत्थर गिराकर छोड़ दिया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग के इस हरकत से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। शु

.

द्वारिका नगर चौक से बिंदा हाईस्कूल तक पथ मरम्मत का कार्य होना है। इस काम को 5 दिनों के भीतर संपन्न करना था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ। द्वारिका नगर में लगाए गए बोर्ड में कार्य शुरू होने की तिथि 15 दिसंबर और कार्य सम्पन्न की तिथि 20 दिसंबर है, लेकिन 27 दिसंबर तक कार्य शुरू नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री नितीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा के तहत मुशहरी ब्लॉक के विभिन्न गांव में सड़क मरम्मत की गई। इसी के तहत मुशहरी की मशहूर घाट आथर घाट पर जाने वाले रास्ता की भी मरम्मत पास हुआ।

सड़क पर गिराई गई गिट्टी।

सड़क पर गिराई गई गिट्टी।

गिट्टी की वजह से बाइक सवार रोज गिर रहे हैं

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से सड़क मरम्मत का कार्य करना है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कई सड़क के काम पूर्ण किए गए, लेकिन कुछ सड़क का काम नहीं हो सका। कहीं अधूरा तो बिना काम किए ही बोर्ड लगकर काम सम्पन्न कर दिया गया है।

ग्रामीण मो. तैयब अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले स्थानीय प्रशासन के लोग अनियमितता की हद पार कर दिए हैं। कार्य प्रारम्भ की तिथि 15 दिसंबर और सम्पन्न की तिथि 20 दिसंबर है. जबकि पूरे रोड पर गिट्टी गिराकर छोड़ दिया है। बाइक सवार रोजाना गिर रहे हैं।

स्थानीय निर्मल कुमार मिश्रा ने बताया की मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सड़क की मरम्मत करनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री तो आए नहीं और सड़क मरम्मत का काम पूर्ण होने का बोर्ड लगा दिया। सड़क पर जगह जगह पत्थर गिराकर छोड़ दिया।

कार्यपालक अभियंता पूर्वी 1 ने बताया कि बिना जानकारी के द्वारिका नगर चौक पर सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण होने का बोर्ड लगा दिया गया है। बोर्ड लगाने की जानकारी मिली है उसे हटा दिया जाएगा। काम पूर्ण होने के बाद ही बोर्ड लगेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *