Sugar factory operating amidst conflict in Balod | बालोद में मुश्किलों के बीच शक्कर कारखाने का संचालन: क्षमता 2 लाख, लेकिन उत्पादन केवल 70 हजार मीट्रिक टन; गन्ने की कमी बड़ी वजह – Balod News

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एकमात्र उद्योग के रूप में स्थापित मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाना काफी दिक्कतों के बीच संचालित हो रहा है। 6 दिसंबर को कारखाने में पेराई शुरू की गई थी। इस कारखाने की क्षमता 2 लाख मीट्रिक टन पेराई की है। लेकिन यहां पर गन्

.

वहीं किसानों ने बताया कि उन्हें गन्ना बेचने के लिए देरी का सामना करना पड़ता है।

13 हजार 145 क्विंटल शक्कर का उत्पादन किया जा चुका है।

13 हजार 145 क्विंटल शक्कर का उत्पादन किया जा चुका है।

मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाने के मैनेजिंग डायरेक्टर बसंत कुमार ने बताया कि 6 दिसंबर से यहां पेराई की शुरुआत की गई थी। अब तक यहां पर 15 हजार 598 मीट्रिक टन गन्ने की पेराई हो गई है। 13 हजार 145 क्विंटल शक्कर का उत्पादन किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि शक्कर का जो प्रतिशत है, वह 9.46 है। पिछले वर्ष 11% तक की रिकवरी हुई थी। वहां तक पहुंचने की कोशिश प्रबंधन द्वारा की जा रही है। किसानों को एक करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। एक करोड़ रुपए का भुगतान जल्द होने की बात कही गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *