Hisar Minister Rajesh Nagar made disclosure update | हिसार में मंत्री राजेश नागर ने किया खुलासा: बोले-उकलाना गोदाम में मिलाया जा रहा था पानी, एक सबमर्सिबल भी मिला – Uklanamandi News

मंत्री राजेश नागर जानकारी देते हुए।

हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर 26 दिसम्बर को खाद्य एवं आपूर्ति के गोदाम पर छापेमारी करने पहुंचे थे और उन्हें यहां पर कई खामियां मिली थी। जिस पर 4 अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। आज खाद्य एवं आपूर्ति

.

साथ ही दूसरे अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि इस तरह की शिकायतों को सहन नहीं किया जाएगा।

गेहूं में पानी मिलने की मिली थी शिकायत

खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मैंने वीरवार को अचानक हिसार जिले की उकलाना मंडी में रेड की थी। मेरे पास लगातार शिकायतें आ रही थी कि खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम में गेहूं में पानी मिलाया जा रहा है। खाद्य एवं पूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि पानी मिलाने वाले लोगों ने अंदर एक सबमर्सिबल भी गोदाम में लगाया हुआ था। गेहूं के अंदर पानी मिलाने का काम किया जा रहा था।

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर।

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर।

छापेमारी दौरान मिली कई खामियां

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुझे लगातार मामले में डिपो होल्डर की तरफ़ से शिकायत मिल रही थी। डिपो होल्डर की ओर से कहा जा रहा था कि जो हमें गेहूं मिल रहा वो गीला है। जिसके बाद वह जांच करने के लिए खुद पहुंचे। छापेमारी के दौरान काफी खामियां मिली।

शिकायत पर मैं अवश्य करूंगा कार्रवाई

मैंने कार्रवाई करते हुए विभाग के हिसार के DFSC, उकलाना के AFSO, इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर सहित 4 अधिकारियों को सस्पेंड किया है और एक अधिकारी के खिलाफ FIR करने के आदेश दिए। खाद्य एवं आपूर्तिमंत्री राजेश नागर ने संदेश देते हुए कहा कि अगर किसी के खिलाफ मुझे इस तरीके की शिकायत मिलती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *