Raj Thackeray holidays Himachal Manali Mandi Shimla | छुट्टियां मनाने हिमाचल पहुंचे राज ठाकरे: मनाली के बाद शिमला हुए रवाना, मंडी में परिवार के साथ बिताया समय – Mandi (Himachal Pradesh) News


मंडी में होटल राजमहल से प्रस्थान करते महाराष्ट्र नव निर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे शुक्रवार को मंडी पहुंचे। वह इन दिनों परिवार संग हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में छुट्टियां मना रहे हैं। कुल्लू मनाली में बर्फ का दीदार करने के बाद वापसी के दौरान राज ठाकरे का काफिला मंडी पहुंचा तो वह हो

.

राज ठाकरे ने मंडी पहुँचते ही पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस दौरान करीब 1 घंटा वह मंडी रुके और उसके बाद वह रवाना हुए।इस दौरान जब उनसे हिमाचल आने के बारे में पूछा तो उन्होंने कैमरे के सामने से बताने से इनकार कर दिया। राज ठाकरे ने कहा कि वह परिवार संग हिमाचल में छुट्टियां मनाने आए हैं। एक घंटा मंडी में रुकने के बाद उनका काफिला आगे निकल गया। बताया जा रहा है कि 2 दिन मनाली रुकने के बाद अब उनका शिमला जाने का कार्यक्रम है, हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *