Haryana CM Nayab Saini Nalwa assembly rally Update | हिसार की नलवा विधानसभा में CM की रैली: कुलदीप बिश्नोई नहीं आएंगे, पनिहार बोले-वो देश से बाहर वरना जरूर आते, भव्य करेंगे शिरकत – Hisar News

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज शुक्रवार( 27 दिसंबर) को नलवा हलके में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। आदमपुर में चुनाव हारने के बाद से भाजपा के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए कुलदीप बिश्नोई नलवा रैली में नजर नहीं आएंगे। हालांकि भव्य बिश्नोई रैली म

.

वहीं नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने बताया कि कुलदीप बिश्नोई देश से बाहर हैं इसलिए वो रैली में नहीं आ रहे हैं। भाजपा से दूरी का कोई सवाल नहीं उठता। भव्य बिश्नोई लगातार भाजपा के कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं वो रैली में भी नजर आएंगे।

वहीं नलवा विधानसभा में भाजपा ने अपनी जड़े और मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी की जनसभा का कार्यक्रम रखा है। इस दौरान मुख्यमंत्री कई बड़ी सौगात नलवा हलके को देंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया रैली की तैयारियों को लेकर दिन रात जुटे हुए हैं। इनके साथ नलवा के विधायक रणधीर पनिहार और कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा भी क्षेत्र में सक्रिय हैं।

नलवा में रैली को लेकर स्थल का निरीक्षण करते भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया।

नलवा में रैली को लेकर स्थल का निरीक्षण करते भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया।

जनसभा को लेकर प्रशासन ने की तैयारी जनसभा को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी, हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम कमिश्नर नीरज कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। इस दौरान नलवा विधायक रणधीर पनिहार, बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया भी मौजूद थे।

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी के मद्देनजर हिसार के प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया गया है।

पानी और बिजली की आपूर्ति करने के आदेश अतिरिक्त उपायुक्त ने विकास एवं पंचायत विभाग और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था, पीने के पानी का समुचित इत्यादि का समुचित प्रबंध करने और बिजली निगम के अधिकारियों को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दौरे के दृष्टिगत जिला मुख्यालय पर हाजिर रहने और अपने मोबाइल चालू रखने की भी हिदायत दी।

रैली स्थल का दौरा करते एडीसी राहुल मोदी, रणधीर पनिहार और प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया।

रैली स्थल का दौरा करते एडीसी राहुल मोदी, रणधीर पनिहार और प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया।

नलवा की जनता सीएम का स्वागत करेगी नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां पूर्ण करने के साथ-साथ ड्यूटियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि नलवा हल्के की जनता सीएम नायब सैनी का पूरा जोश के साथ स्वागत करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री हलके को विकास की सौगातें देने का भी काम करेंगे।

नलवा की जनता का आभार जताएंगे सीएम : पूनिया भाजपा महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि प्रदेश में जनता ने तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने का न्योता दिया है। सरकार बनने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नलवा विधानसभा क्षेत्र में जनता का आभार जताने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा को विकास के एक नए आयाम पर ले जाने के लिए काम कर रही है। सरकार की नीयत और नीतियां जनता के हित में है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *