Haryana Landfall Case Minister Rao Narbir Singh Statement | Nuh News | नूंह में गिरे पहाड़ को लेकर बोले राव नरबीर: मामले में होगी उचित कार्रवाई, नहीं बख्से जाएंगे दोषी, सेटेलाइट से ली जा रही जानकारी – Nuh News


उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह।

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के गांव रवां में गिरे पहाड़ के मामला गर्मा गया है। इस मामले को लेकर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के संबंध में मामला

.

यह मामला दो राज्यों से जुड़ा हुआ है और इस मामले में दोनों ही राज्य जरूरी कार्य करने के लिए कार्य कर रहे हैं। राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस मामले में सभी संबंधित विभागों को पहले ही उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्रवाई के लिए तथ्य जुटा रहे हैं।

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- राव नरबीर

उन्होंने कहा कि इस घटना की गहराई से जांच की जाएगी और दोषी लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। दोनों राज्यों में इस घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने भी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *