Girl dies as tempo overturns, five family members injured in Gumla | गुमला में टेंपो पलटने से बच्ची की मौत: हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग घायल, क्रिसमस मना लौट रहे थे घर – Gumla News


बच्ची के शव को गुरुवार को सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

गुमला के सिसई थाना के ओलमुंडा के पास बुधवार की शाम टेंपो पलटने से आमकुली निवासी विजय लोहरा की बेटी अंजनी कुमारी (9) की मौत हो गई। वहीं, टेंपो में सवार होलिका कुमारी (9), विष्णु कुमार (4), सुनीता देवी (35), अर्जुन लोहरा (6) व घुरन लोहरा (35) घायल हो ग

.

घायलों का प्राथमिक इलाज रेफरल अस्पताल सिसई में होने के बाद सभी को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर राहुल देव द्वारा अंजनी को मृत्यु घोषित कर दिया गया। जबकि बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

ओलमुंडा ढलान के पास टेंपो अनियंत्रित हो गया

घटना के संबंध में मृतका के पिता विजय लोहरा ने बताया कि वे सभी टेंपो से ओलमुंडा स्थित अपने रिश्तेदार के यहां क्रिसमस मनाने गए थे। जहां से अपने घर आमकुली लौटने के क्रम में ओलमुंडा ढलान के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया और यह हादसा हुआ। इधर, बच्ची के शव को गुरुवार को सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *