.
भाकपा माले जिला की कमेटी की बैठक मंगलवार कोक पंडासराय स्थित जिला कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा-माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने किया। बैठक में बदलो बिहार महाजुटान की तैयारी को लेकर व्यापक समीक्षा हुई। पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर हैं लेकिन बिहार में बढ़ती गरीबी और पलायन के प्रति चुप्पी तोड़ें। बिहार के अन्दर लगातार अपराध की घटना बढ़ रही है। अपराधियों को सरकार खुली छूट दे रखी है। सरकार घोषणा के मुताबिक गरीबों को गरीबी का आय प्रमाण पत्र निर्गत कर 2-2लाख की सहायता दे। स्कीम वर्कर्स को न्यूनतम मजदूरी आधारित मासिक मानदेय की घोषणा करें।