Mohali industrialist was duped Rs 11 lakh | मोहाली के उद्योगपति से 11 लाख की ठगी: उज्बेकिस्तान भेजा जाना था गन्ने का बीज, मुंबई की लॉजिस्टिक्स कंपनी निदेशकों पर FIR – Chandigarh News


पंजाब के मोहाली में गन्ने का बीज उज्बेकिस्तान भेजने के नाम पर खरड़ निवासी एक उद्योगपति से 11 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद एसएसपी मोहाली के आदेश पर खरड़ा थाना पुलिस ने मुंबई की लॉजिस्टिक्स कंपनी के दो निदेशकों, नलीना जो

.

शिकायतकर्ता ओंकार एनर्जी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक हरभजन सिंह सैनी, ने बताया कि उनकी कंपनी ने उज्बेकिस्तान के बुहारा जिले में 500 हेक्टेयर जमीन पर 30 साल के लिए गन्ने की खेती का पट्टा लिया था। उज्बेकिस्तान में पहली बार गन्ने की खेती के लिए विशेष समझौते के तहत यह जमीन लीज पर ली गई थी। योजना के तहत वहां गन्ने की खेती कर शुगर मिल स्थापित की जानी थी।

बीज भेजने में की गई धोखाधड़ी

हरभजन सिंह के अनुसार, बीज को नासिक से समुद्री मार्ग के जरिए ईरान होते हुए बुहारा पहुंचाया जाना था। इसके लिए उन्होंने मुंबई की लॉजिस्टिक्स कंपनी को चुना और उनके बताए बैंक खाते में दो किस्तों में 11 लाख रुपए जमा कराए, लेकिन आरोपियों ने शिपमेंट को ईरान की बजाय दुबई के रास्ते भेज दिया और पहले से तय 2.85 लाख रुपए की बिल्टी की रकम भी वसूलने के बाद संबंधित प्राधिकरण को जमा नहीं कराई।

बंदरगाह पर खराब हुआ बीज, भारी नुकसान

कंपनी की लापरवाही और तय प्रक्रिया का पालन न करने के कारण गन्ने का बीज समय पर उज्बेकिस्तान नहीं पहुंच सका और बंदरगाह पर सड़ गया। इससे शिकायतकर्ता को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।​​​​​​​ खरड़ पुलिस ने हरभजन सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *