sensex nifty live updates today | शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार: सेंसेक्स 78550 के स्तर पर और निफ्टी 23750 के स्तर पर कारोबार कर रहा

मुंबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी 24 दिसंबर को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 78550 के स्तर पर और निफ्टी 23750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.27% और कोरिया के कोस्पी में 0.17% की गिरावट है। वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.68% की तेजी है।
  • NSE के डेटा के अनुसार, 20 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) की नेट सेल ₹168 करोड़ रुपए रही। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹2,227 करोड़ के शेयर खरीदे।
  • 23 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.16% तेजी के साथ 42,906 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.73% की तेजी के साथ 5,974 और नैस्डैक 0.98% ऊपर 19,764 के स्तर पर बंद हुआ।

23 दिसंबर को सेंसेक्स में 498 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 23 दिसंबर को सेंसेक्स में 498 अंक की तेजी के साथ 78,540 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 165 अंक की तेजी रही, ये 23,753 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 331 अंक गिरकर 54,817 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में तेजी और 18 में गिरावट रही। रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 1.47% की तेजी के साथ बंद हुआ।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *