Mother dies, two children injured as auto overturns | ऑटो पलटने से मां की मौत, दो बच्चे घायल: दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहा था परिवार, ऑटो और बाइक में हुई टक्कर – Muzaffarpur News


मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत और उसके दो बच्चे घायल हो गए। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया है।घटना जिले के सिवायपट्टी थाना क्षेत्र के करचौलिया की है।

.

मृतका की पहचान हरिचंदा राय की पत्नी अमिता देवी (28) के रूप में हुई है। अमिता देवी दिल्ली जा रहीं थी। ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन अपने पति और बच्चों के साथ ऑटो से जा रही थी। रास्ते में ऑटो की टक्कर अज्ञात बाइक से हो गई। ऑटो पलट गया। जिसमें अमिता ऑटो में दब गई। उसकी मौके पर मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है

पुलिस मौके पहुंची और मामले की छानबीन की। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए skmch अस्पताल भेज दिया है।

सिवायपट्टी थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत होने की सूचना मिली थी। ऑटो पलटने के करण महिला ऑटो के नीचे दब गई थी। जिस वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *