Faridabad youth 36.87 lakh duped update | फरीदाबाद में युवक से 36.87 लाख ठगे: अनजान नंबर से मैसेज भेज मुनाफे का दिया झांसा, बाद में ग्रुप किया डिलीट – Ballabgarh News

फरीदाबाद जिले में स्टॉक मार्केट में मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठग लगातार लोगों को ठगने में लगे हुए हैं। ऐसा ही मामला फरीदाबाद के एनआईटी निवासी मनजीत सिंह के साथ 36 लाख 87 हज़ार रुपए का साइबर ठगों ने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट से ज्यादा मुनाफा कमा

.

अनजान नंबर से आया फोन

मनजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 अक्टूबर 2024 को उनके वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर इन्वेस्ट करके मोटा मुनाफा कमाने के लिए मैसेज भेजा था। साइबर ठगों ने मनजीत सिंह से वॉट्सऐप पर ही बात करते हुए उन्हें अपनी बातों में फंसा कर स्टॉक मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने का लालच दिया और 36 लाख 87 हज़ार ठग लिए।

साइबर थाना फरीदाबाद।

साइबर थाना फरीदाबाद।

मोटे मुनाफे का दिया झांसा

पहले साइबर ठग आरोपियों ने मनजीत सिंह को वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड किया और एक आईडी पर सारे पैसे ट्रांसफर करवा लिए, फिर वॉट्सऐप ग्रुप में पैसा इन्वेस्ट करने का स्क्रीनशॉट्स भेजते रहे, दो से तीन दिन गुजर जाने के बाद जब मनजीत सिंह को पैसे वापस नहीं मिले, तो उन्हें एहसास होने लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है।

पुलिस ने जांच की शुरू

मनजीत सिंह ग्रुप के तीनों एडमिन से भी सभी पैसों की मांग की, लेकिन साइबर ठगों ने उनकी बातों का कोई भी रिस्पॉन्स नहीं दिया और एक दिन अचानक ग्रुप को डिलीट कर दिया। अब मनजीत सिंह ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस को दी है। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *