पंजाब में दिन प्रतिदिन नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। नशा करने वाले और बेचने वाले बेखौफ घूम रहे हैं तथा लोगों पर हमला कर रहे है। कल देर रात अमृतसर के मुस्तफाबाद में कुछ युवकों द्वारा सरेआम गोलियां चलाई गई। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। जिसके बाद अब प
.
मुस्तफाबाद निवासी मंजीत कौर ने बताया कि कल देर रात वह अपने बेटे के साथ बाजार में खड़ी थे। तभी कुछ युवक आए और वहां खड़े हो गए। वो पहले से नशा बेचने का काम करते हैं। उनके बेटे ने युवकों से कहा कि वो नशा बेचने का का बंद कर दे, बच्चों को सिक्खी से जोड़े। इसी बात पर युवक भड़क गए और बात तू तू- मैं मैं तक पहुंच गई। जिसके बाद वहां अन्य आरोपी भी आ गए और उन्होंने गोली चला दी। जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। मंजीत कौर ने बताया कि उन्होंने और उनके बेटे ने छिपकर जान बचाई।
चलाई गई गोली का खोखा
इलाका निवासी बलविंदर कौर ने बताया कि कल रात को कृपाणें भी चलाई गई और आरोपियों ने सरेआम गोलियां चलाई गई। उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेकर वापस चली गई। बलविंदर कौर ने बताया कि आरोपियों की ओर से पहले भी नशा बेचा जाता रहा है। इलाके का बुरा हाल है और पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर पा रही।
आज सुबह मौके पर पहुंची विजय नगर पुलिस ने बताया कि अभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।