जमशेदपुर में नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई
जमशेदपुर में जिला प्रशासन ने नशा कारोबारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 25 लाख का नशीला इंजेक्शन और दवा बरामद किया गया है। वहीं चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।वहीं 5 मेडिकल और ऑटो पार्ट्स के दुकान को सील किया गया। एसएसपी किशोर कौशल
.
स्थानीय लोगों की शिकायत पर एक्शन में प्रशासन
बताया कि कई युवा नशा कर आपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहे थे। लगातार स्थानीय लोगों की ओर से शिकायतें मिल रही थी कि क्षेत्र में मेडिकल दुकानों से नशे का सामान बेचा जा रहा है। कार्रवाई करते हुए एक बड़े कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद मेडिकल दुकान और ऑटो पार्ट दुकान के साथ- साथ घर में भी बड़ी मात्रा में नशीली पदार्थ बरामद किया गया है।