dled student committed suicide in bhagalpur | कोचिंग से आई युवती, दोस्त के घर की खुदकुशी: भागलपुर में रूममेट बोली- 2 दिन पहले घर आई थी, आज फंदे से लटकी मिली लाश – Bhagalpur News

भागलपुर में सोमवार को फंदे से लटककर डीएलएड की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। घटना बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर स्थित सद्भावना लॉज की है। मृतक की पहचान बांका के बनगामा निवासी स्वीटी कुमारी (23) के रूप में हुई है।

.

घटना के बाद स्वीटी की रूममेट और अन्य सहयोगियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में स्वीटी को फंदे से उतारकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। रूममेट सहित उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

2 दिन पहले सहेली के घर आई थी स्वीटी

रूममेट ने बताया कि 2 दिन स्वीटी पहले मेरे घर आई थी। वहां पर खाना पीना बना। हम लोगों ने बातें की, उसके बाद स्वीटी ने सोमवार की सुबह कहा कि क्लास करने कोचिंग जाना है, भागलपुर जाना पड़ेगा। फिर रूममेट के परिजनों ने स्कूटी से उन्हें भागलपुर पहुंचाया था।

ट्यूशन से आने के बाद जब रूम में कोई नहीं था तब स्वीटी ने खुदकुशी कर ली। जब 12 बजे के बीच हम रूम पहुंचे तो उन्हें फंदे से लटका हुआ उनका शव देखा। इसके बाद हॉस्टल संचालक और परिजन, पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा।

पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी है कि परिजन बांका से भागलपुर पहुंच रहे हैं। फिलहाल डेड बॉडी स्वीटी का भागलपुर के मायागंज अस्पताल में है। मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *