I did not make the female writer call | मैंने नहीं करवाए महिला साहित्यकार को फोन: आगरा में रालोद प्रवक्ता में वीडियो जारी कर रखा अपना पक्ष, कहा- पुलिस के सामने आ गए तथ्य – Agra News


पवन आगरी का कहना है कि वे पुलिस के सामने अपना पक्ष रख चुके हैं

आगरा में रालोद के प्रवक्ता और कवि पवन आगरी पर महिला साहित्यकार द्वारा लगाए आरोपों के बाद पवन आगरी ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि महिला साहित्यकार द्वारा लगाए गए आरोप गलत है। इसकी पुष्टि पुलिस के सामने हो गई है। जिन नंबरों

.

मैंने नहीं दिए नंबर इस बारे में पवन आगरी ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पवन आगरी का कहना है कि मैंने किसी को भावना वरदान शर्मा का नंबर नहीं दिया। जो भी कॉल आ रहे हैं, उसके पीछे कौन है, इसकी जानकारी पुलिस को है। पवन आगरी का कहना है कि मैंने पुलिस के सामने अपना पक्ष रख दिया है। जो लोग फोन कर रहे हैं, उनसे मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है। यह बात पुलिस ने जांच में निकाल ली है। कुछ और लोग इस मामले में रोटिया सेंक रहे हैं। जहां तक बात नाम को लेकर आपत्ति की है, तो अब आयोजन का नाम ताज साहित्य उत्सव कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर को भी जानकारी दी गई है। राज्य महिला आयोग में भी मैंने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। मेरे नाम को बदनाम करने की कोशिश करने के लिए मैंने दो लोगों को कानूनी नोटिस भेजा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *