Admission started for 339 courses of IGNOU | IGNOU के 339 कोर्स में प्रवेश शुरू: भागवत गीता में अभ्यर्थी कर पायेंगे एमए कोर्स,आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी – Varanasi News

इग्नू में जनवरी-2025 सत्र के लिए 339 कोर्स में प्रवेश शुरू हो गया है। इसमें 295 दूरस्थ शिक्षा और 44 ऑनलाइन कोर्स चलाए जाएंगे। पहली बार काशी के पर्यटन में उभरते अवसरों को लेकर इग्नू का वाराणसी केंद्र नया स्नातक कोर्स चालू किया है। जनवरी सत्र में पर्यट

.

भागवत गीता में कर पायेंगे MA कोर्स

वहीं, वाराणसी केंद्र ने इस बार भागवत गीता में एमए कोर्स भी शुरू किया है। इग्नू वाराणसी के क्षेत्रीय निदेशक प्रो. उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने बताया कि रोजगार और पर्यटन विशेषज्ञता के लिए ये काफी अहम कोर्स हैं। काशी में धर्म विज्ञान के इच्छुक छात्र इस कोर्स से अपने ज्ञान को नया आयाम दे सकते हैं। प्रवेश के लिए इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है।

इग्नू वाराणसी के क्षेत्रीय निदेशक प्रो. उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने दी जानकारी।

इग्नू वाराणसी के क्षेत्रीय निदेशक प्रो. उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने दी जानकारी।

विज्ञान में होगी रोजगार परक कोर्स

प्रो. उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने कहा कि इस बार नई शिक्षा नीति के तहत कई रोजगार परक कोर्स भी शुरू किए गए हैं। विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए स्नातक स्तर पर बीएससी बायोकेमेस्ट्री के अलावा खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता प्रबंधन में बीएससी कोर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा एमएससी जूलॉजी, केमेस्ट्री, जियोग्राफी, फिजिक्स, पर्यावरण विज्ञान, खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता प्रबंधन के साथ ही एमएससी फूड और न्यूट्रिशंस कोर्स में भी प्रवेश लिया जा सकता है।

31 जनवरी है आवेदन की अंतिम तिथि

प्रो. उपेन्द्र नभ त्रिपाठी ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक है। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी पूर्वांचल के 19 जनपदों में अपने 43 सक्रिय अध्ययन केन्द्रों की सहायता से विद्यार्थियों को लगभग 110 कार्यक्रमां में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को दृष्टिगत करते हुए इग्नू अपने सभी कार्यक्रमों को नवीनतम रोजगारपरक पृष्ठभूमि में तैयार कर लिया है और बहुत से नये पाठ्यक्रमों को विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करा दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *