पुलिस ने रजनीश जैन और उसके एक साथी संजय कुमार जैन को गिरफ्तार किया है।
रायपुर में 100 करोड़ की जमीन पर कब्जा करने के लिए एक फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। असली जमीन मलिक को मरा बताकर फर्जी डेथ सर्टिफिकेट लगा दिया गया। फिर तहसीलदार के वसीयत नामा पर खुद का नाम लिखाकर जमीन चढ़ाने की कोशिश की गई। इस मामले का खुलासा होने
.
यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। दिल्ली निवासी कमलेश जैन ने पुलिस थाने में शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि आरंग तहसील में उनकी करीब 13 हेक्टेयर जमीन है। उन्हें कुछ समय पूर्व ज्ञात हुआ कि रजनीश कुमार जैन नाम के एक व्यक्ति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनकी जमीन कब्जा करने की कोशिश की। रजनीश ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और वसीयतनामा बनवा लिया।
दस्तावेज की जांच में फंसे
फर्जी कागजात के सहारे आरोपियों ने तहसीलदार के पास जमीन के नामांतरण के लिए आवेदन लगाया। लेकिन दस्तावेज की जांच में वह फंस गए। इस मामले में पुलिस ने रजनीश जैन और उसके एक साथी संजय कुमार जैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।