The person who kidnapped his girlfriend from One Stop Centre was arrested | स्टॉप सेंटर से लड़की को लेकर भागने वाला गिरफ्तार: आधी रात सोते गार्ड से चुराई थी चाबी, गुजरात से पकड़ाया – Gwalior News

वन स्टॉप सेंटर में आरोपी अपहरणकर्ता का हाथ पकड़कर जाते हुए नाबालिग। यह फुटेज वायरल हुआ था।

ग्वालियर में वन स्टॉप सेंटर से नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर अपहरण का मामला दर्ज था। उसकी प्रेमिका नाबालिग थी और वन स्टाॅप सेंटर से उसे 20-21 जुलाई की दरमियानी रात अपने पांच अन्य दोस्

.

आरोपियों ने सो रहे गार्ड के पास से चाबी निकाली और गर्लफ्रेंड को भगा ले गया। पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया था। पुलिस ने पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब तीन दिन पहले ही गुजरात से नाबालिग को बरामद किया इसके बाद उसके अपहरणकर्ता प्रेमी को पकड़ा है।

पकड़ा गया आरोपी अरुण माहौर, जिसे पुलिस ने गुजरात से पकड़ा है।

पकड़ा गया आरोपी अरुण माहौर, जिसे पुलिस ने गुजरात से पकड़ा है।

ऐसे समझिए पूरा मामला

ग्वालियर के कंपू स्थित वन स्टाॅप सेंटर में बालिका गृह है। जिसका संचालक महिला बाल विकास के अधीन मां कैला देवी संस्था करती है। बालिका गृह में 7 जून 2024 को एक 17 वर्षीय नाबालिग को कोर्ट के आदेश पर भेजा गया था।

नाबालिग सहित बालिका गृह में 24 लड़कियां वर्तमान में रह रही थीं। भागने वाली नाबालिग थाटीपुर थाना क्षेत्र से लापता हुई थी। जिसके बाद थाटीपुर थाना में नाबालिग के प्रेमी पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने 7 जून को नाबालिग को भोपाल से बरामद कर कोर्ट में पेश किया था, जिस पर किशोरी ने मां-पिता के साथ जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद उसे बालिका गृह में भेजा था। यहां से कई बार वह निकलने का प्रयास कर रही थी, जिस कारण उसे बालिका गृह के तीसरे कक्ष में रखा था।

बालिका गृह के बाहर एक गार्ड रूम है। जिसमें महिला गार्ड रहती है। बालिका गृह के चैनल गेट का ताला हमेशा लगा रहता था। 20-21 जुलाई की दरमियानी रात 1.30 से 2 बजे के बीच 6 नकाबपोश बदमाश नाबालिग को अपने साथ भगा ले गए थे। घटना का CCTV फुटेज सामने आया था, जिसमें नाबालिग उनका हाथ पकड़कर जाते हुए नजर आ रही थी।

बॉयफ्रेंड फिल्मी स्टाइल में भगा ले गया था

वन स्टाॅप सेंटर के पीछे बालिका गृह की तरफ दीवार की ऊंचाई करीब 4 फीट थी। यहां से छह नकाबपोश लड़के वन स्टाॅप सेंटर में दाखिल हुए थे। इसके बाद बालिका गृह के सामने गार्ड रूम में महिला गार्ड सो रही थी। बालिका गृह की चाबी टेबल पर रखी थी।

इस पर नकाबपोश ने डंडे की मदद से खिड़की से चाबी को बाहर निकाला। इसके बाद बालिका का चैनल गेट खोलकर अंदर पहुंचे। इस दौरान दो नकाबपोश बाहर पहरा देते रहे। इसके बाद तीसरे रूम में नाबालिग को लेकर बाहर निकल गए।

कंपू थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया-

QuoteImage

20 जुलाई की रात आधा दर्जन बदमाश बाल सुधार गृह से अगवा कर ले गए थे। अपहरण का मामला दर्ज कर वारदात को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों करण जाटव उर्फ करना जाटव निवासी ग्राम पारोली बानमोर मुरैना हाल निबुआपुरा, सूरज माहौर निवासी सिद्धेश्वर नगर, सौरव कुशवाहा उर्फ छोटू निवासी कुशवाहा का पूरा ग्राम बडोना मुरैना, दो नाबालिग मुरार और सुमावली से गिरफ्तार किए थे, जबकि मुख्य आरोपी नाबालिग को लेकर फरार था।

QuoteImage

गुजरात से पकड़ाया गर्लफ्रेंड को भगाने वाले

पुलिस ने पांच महीने बाद गुजरात के सूरत से नाबालिग को बरामद किया है। इसके बाद गुजरात से ही अपहरण करने वाले मास्टर माइंड बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी अरुण माहौर निवासी ग्वालियर को गुजरात में उस समय पकड़ा जब वह भागने की तैयारी में था। पुलिस अब उसे ग्वालियर लेकर आ गई है और पूछताछ कर रही है।

सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने बताया-

QuoteImage

वन स्टाॅप सेंटर से नाबालिग को अगवा करने वाले मुख्य आरोपी को कंपू थाना पुलिस ने गुजरात से पकड़ा है। किशोरी को मुक्त करा लिया गया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

QuoteImage

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *