Banas Mahotsav on 24 December, administration busy in preparations | टोंक में बनास महोत्सव 24 को: रन फॉर बनास से होगी शुरुआत, दीपदान एवं कवि सम्मेलन भी होगा – Tonk News


बनास महोत्सव को लेकर कलेक्टर डॉ. सौम्या झा के निर्देश पर अधिकारी और कर्मचारी तैयारियों में जुटे हुए है।

टोंक में 24 दिसंबर को बनास महोत्सव मनाया जाएगा। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर यह आयोजन होगा। इसकी शुरुआत रन फॉर बनास से होगी। कार्यक्रमों की श्रृंखला में दीपदान एवं कवि सम्मेलन भी होगा। इसको लेकर प्रशासन तैय

.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया ने बताया कि बनास महोत्सव जिला मुख्यालय पर 24 दिसंबर को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसके तहत रन फॉर बनास, दीपदान एवं कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन ने बताया कि बनास महोत्सव को भव्यता के साथ मनाए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी जा चुकी है।

महोत्सव को लेकर उपखंड अधिकारी टोंक को नोडल अधिकारी एवं नगर परिषद आयुक्त को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। बनास महोत्सव दिवस पर रन फॉर बनास महोत्सव का आयोजन 24 दिसंबर को सुबह 8 बजे कोठी नातमाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से होगा। रोडवेज डिपो, सवाई माधोपुर चौराहा होते हुए कोठी नातमाम पर इसका समापन होगा।

इसके बाद शाम 5 बजे चतुर्भुज तालाब पर दीपदान एवं रात्रि 8 बजे कृषि ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस महोत्सव में नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक सरोज मीणा, सीडीओ सुशीला करनानी, सीओ स्काउट गाइड गिरिराज सिंह, कवि प्रदीप पंवार आदि को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *