नई दिल्ली18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद 18 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को लेटर लिखा है। PM ने इस पत्र के जरिए अश्विन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
मोदी ने पत्र में लिखा- ऐसे समय में जब हर कोई और ज्यादा ऑफ-ब्रेक की उम्मीद कर रहा था, आपने एक ऐसी कैरम बॉल फेंकी, जिसने सभी को चकमा दे दिया। लोगों को जर्सी नंबर-99 की कमी खलेगी।
अश्विन ने 18 दिसंबर को गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
PM मोदी का अश्विन को पत्र…
प्रधानमंत्री ने लिखा-
आपको बेहतर सूझबूझ और त्याग के लिए जाना जाएगा। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर आपके शॉट ने खूब तालियां बटोरी थीं। जिस तरह से आपने गेंद को छोड़ा। उसे वाइड बॉल बनने दिया, उससे आपकी सूझबूझ का पता चलता है। हम सभी को वह पल याद है, जब आपकी मां अस्पताल में भर्ती थीं। आपने मैदान में वापसी की। चेन्नई में जब बाढ़ की स्थिति थी और आप अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहे थे। जिस तरह से आप साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते रहे, वे खेल के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। लोग जर्सी नंबर-99 की कमी को हमेशा महसूस करेंगे। क्रिकेट प्रेमी हमेशा उस पल को याद करेंगे, जब आपने क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा था।’
यह भी लिखा-
आपके सभी 765 विकेट विशेष थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड पाना यह दर्शाता है कि आपने पिछले कई सालों में टीम की सफलता पर क्या प्रभाव डाला था। आपने कई बार एक ही मैच में शतक बनाकर और पांच विकेट लेकर अपनी ऑलराउंड क्षमता का परिचय दिया। बल्ले से भी आपने हमारे देश को ना भूलने वाली कई यादे दी हैं, जिसमें 2021 में सिडनी में खेली गई मैच बचाने वाली साहसिक पारी भी शामिल है।
रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर रविचंद्रन अश्विन देश के लिए 2010 से 2024 के बीच कुल 287 मैच खेलने में कामयाब रहे। इस बीच उनको 379 पारियों में 765 सफलता हाथ लगी। देश के लिए वह टेस्ट क्रिकेट में 537, वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से 233 पारियों में 4394 रन निकले।
——————————————-
अश्विन की यह खबर भी पढ़िए…
रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं। पढ़ें पूरी खबर