नई दिल्ली17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने शनिवार (21 दिसंबर) को अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर ‘एक्टिवा 125’ का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। इसमें नए कलर और एडवांस्ड फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें LCD डिस्प्ले की जगह अब एक नया 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो रीयल-टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज और डिस्टेंस टू एम्पटी की जानकारी देगा।
यह डिस्प्ले होंडा के रोडसिंक ऐप के साथ भी कनेक्ट हो सकता है, जिससे कॉल अलर्ट और नेविगेशन असिस्ट जैसे फंक्शन इस्तेमाल कर सकते हैं। स्कूटर में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इसके टॉप वैरिएंट स्मार्ट में H-Smart टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिसमें कार जैसे की-लैस फीचर भी दिए गए हैं। 2025 होंडा एक्टिवा 6 कलर ऑप्शन में अवेलेबेल है।
नई 2025 होंडा एक्टिवा 125 को फिलहाल दो वैरिएंट DLX और स्मार्ट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 94,422 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है, जो मौजूदा मॉडल से 14,186 रुपए ज्यादा है। कंपनी जल्द ही फ्रंट ड्रम ब्रेक जैसे फीचर के साथ इसके अन्य वैरिएंट भी लॉन्च करेगी। TFT डिस्प्ले वाला एकमात्र अन्य फैमिली 125CC स्कूटर TVS जुपिटर 125 का टॉप स्मार्टकनेक्ट वैरिएंट है, जिसकी कीमत 90,721 रुपए है।
परफॉर्मेंस: स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ 8.19bhp पावर वाला इंजन स्कूटर में 124CC में सिंगल सिलेंडर PGM-FI अपडेटेड ऑन-बोर्ड डाइग्नोस्टिक-2 (OBD2) इंजन दिया गया है। ये इंजन 6250rpm पर 8.19bhp की पावर और 5000rpm पर 10.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर ई-20 कंप्लाइंट पेट्रोल पर भी चलेगी। स्कूटर स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम से लैस है, जिससे बेहतर माइलेज मिलता है।
फीचर्स : साइड-स्टैंड कट-ऑफ स्विच नई एक्टिवा 125 में एक साइड-स्टैंड कट-ऑफ स्विच, एक फ्यूल फिलर कैप, एक ओपन ग्लोवबॉक्स और एक LED पोजीशन लैंप के साथ एक LED हेडलैंप मिलते हैं। होंडा के इस स्कूटर का माइलेज बढ़ाने के लिए इसमें बेहतरीन टायरों का भी इस्तेमाल किया गया है। इंजन eSP के साथ आता है, जो स्कूटर को साइलेंट तरीके से स्टार्ट करने के लिए तैयार करता है।
स्मार्ट की के फीचर
- स्मार्ट सेफ (एंटी थेफ्ट सिस्टम) : स्कूटर को प्रोटेक्ट करने के लिए स्मार्ट की कंट्रोल किया जा सकता है। गाड़ी के 2 मीटर की रेंज में स्मार्ट की के आने पर अनलॉक हो जाएगी और इस रेंज से स्मार्ट की के दूर जाने पर गाड़ी अपने आप लॉक हो जाएगी।
- स्मार्ट फाइंड : भीड़-भाड़ वाले इलाके या पार्किंग में स्कूटर को ढूंढने के लिए स्मार्ट की का आंसर बैक बटन (Answer Back Button) दबाने पर चारों इंडीकेटर ब्लिंक करने लगेंगे। यह फीचर गाड़ी से 10 मीटर की दूरी से फंक्शन कर सकता है।
- स्मार्ट अनलॉक : होंडा स्मार्ट की के साथ, आपको चाबी हाथ में रखने की जरूरत नहीं होगी। जब स्मार्ट की एक्टिवा की 2 मीटर रेंज के भीतर होती है, तो आप अपनी सीट, फ्यूल कैप और हैंडल लॉक/अनलॉक जैसे विभिन्न ऑपरेशन नॉब को पुश और रोटेट कर अनलॉक कर सकते हैं।
- स्मार्ट स्टार्ट : अब गाड़ी की राइड शुरू करने के लिए चाबी की जरूरत नहीं है। एक बार चाबी एक्टिवा के 2 मीटर के रेंज में आने के बाद सिर्फ नॉब प्रेस करने पर स्पीडोमीटर पर एलईडी स्मार्ट की इंडिकेटर चालू हो जाएगा। इसके बाद इग्निशन और इंजन को चालू करने के लिए बस नॉब को स्टार्ट/स्टॉप स्विच के साथ घुमाएं।