उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की और से कराई जा रही पी सी एस प्री परीक्षा के तहत जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शुरू हो गई है । ये परीक्षा दो पालियों में कराई जा रही है । पहली पाली 09.30 बजे से 11.30 तक वही दूसरी पाली अपरान्ह 02.
.
जिले में महराज सिंह इंटर कालेज , महिला महाविद्याल व वैध भगवानदीन इंटर कालेज समेत पंद्रह केंद्रों पर पी पी एस प्री परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा शुरू हो गई । परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है । सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया ।
सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ अन्य अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहें हैं । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से पहली पाली की परीक्षा शुरू हो चुकी है । केंद्रों की सी सी टीवी से निगरानी की जा रही है । जिला प्रशासन ने परीक्षा को स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर कटिबद्ध है । सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है ।