The station in-charge and police personnel were accused of forcibly entering the house and misbehaving with the women | थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों पर जबरन घर में घुस महिलाओं से बदसलूकी का आरोप – Ranchi News

सर्वेश्वरी नगर, बजरा की रहने वाली परविंदर कौर ने सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों पर शराब के नशे में घर में जबरन घुसकर महिलाओं के साथ गाली गलौज व बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है।

.

दर्ज शिकायत में बताया है कि 19 दिसंबर की रात 11 बजे सुखदेवनगर थाना प्रभारी अपने सहकर्मियों के साथ उनके घर आए। आरोप है कि उनके घर में जबरन घुस उनकी छोटी बहन के साथ बदतमीजी की। थाना प्रभारी के साथ विनीत खत्री भी थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने परविंदर कौर के साथ छेड़खानी की। वे बोल रहे थे कि देख छेड़खानी किसे कहते हैं। पुलिस पर आरोप है कि उनके देवर की पगड़ी खींचकर हटाई गई।

परविंदर कौर का आरोप है कि सुखदेवनगर थाना में विनीत खत्री की बहन ने अप्रैल 2024 में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उक्त मामले में मई 2025 में जमानत ले ली गई थी। इसके बाद थाने को जमानत के कागजात भी दे दिए गए थे। इसके बाद थाना में 19 दिसंबर को 11 बजे उन्हें बुलाया गया। उसी रात पुलिस उनके घर पहुंची। घर में जबरन घुसकर पुलिस ने ऐसा व्यवहार किया, जैसे वे लोग आतंकवादी हैं। उनके द्वारा इस घटना का वीडियो भी बनाया गया है। जिसे एसएसपी को भी दिया गया है। आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने बिना नोटिस दिए ऐसी कार्रवाई की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *