Fatehabad 2 People Die Bike Vehicle Accident News Update | फतेहाबाद में गाड़ी की टक्कर से 2 लोगों की मौत: बाइक से जा रहे थे घर, काम से लौटते वक्त हुआ हादसा – Fatehabad (Haryana) News


फतेहाबाद में शनिवार रात एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।

.

घटना गांव ढिंगसरा और मानावली के बीच है। जानकारी के अनुसार, भट्टूकलां निवासी 40 वर्षीय बलदेव और 38 वर्षीय पीलीमंदोरी निवासी अशोक किसी काम के लिए फतेहाबाद आए हुए थे। शाम करीब साढ़े सात बजे भट्टूकलां अपने घर जा रहे थे।

यहां पर गोदाम होने के कारण काफी संख्या में ट्रॉले एक तरफ खड़े हैं और सड़क बाधित है। अब यह सड़क नई बनने के कारण गाड़ी भी तेज गति से दौड़ते है। अंधेरा होने के कारण आसपास के लोगों का भी पता नहीं चला। वहीं राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद एम्बुलेंस और पुलिस पहुंची। दोनों शवों को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। अब रविवार को दोनों का पोस्टमार्टम होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *