Rajasthan News, Organizing educational tour of Kanoria College | कानोड़िया कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन: फिजिक्स धाम इंटरैक्टिव प्रयोगों के माध्यम से भौतिकी के बुनियादी सिद्धांतों की खोज के लिए हुआ आयोजन – Jaipur News

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय,जयपुर के भौतिकशास्त्र विभाग की ओर से शनिवार को जयुपर के प्रताप नगर स्थित फिजिक्स धाम इंटरैक्टिव प्रयोगों के माध्यम से भौतिकी के बुनियादी सिद्धांतों की खोज के लिये समर्पित अद्वितीय केंद्र में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किय

.

यांत्रिकी, प्रकाशिकी, अंतरिक्ष संबंधी, द्रव्य गतिकी इत्यादि के विभिन्न प्रयोगों का उपकरणों के माध्यम से प्रदर्शन किया। छात्राओं ने भौतिकी में अपनी जिज्ञासा जाहिर करते हुये विभिन्न प्रयोगों से संबंधित प्रश्न पूछे। इस भ्रमण में विभागाध्यक्ष डॉ. सरला शर्मा और प्राध्यापिका डॉ. हर्षा शर्मा के साथ एमएससी प्रथम व द्वितीय वर्ष एव बीएससी अंतिम वर्ष की 27 छात्राओं ने भाग लिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *