Burhanpur NANI team took action to remove encroachment | बुरहानपुर ननि की टीम ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: दुकान के बाहर रखा सामान किया जब्त, दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला – Burhanpur (MP) News

नगर निगम की टीम ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई।

बुरहानपुर नगर निगम की टीम ने शनिवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जुर्माना भी वसूल किया गया। टीम ने खुले में मांस विक्रय, प्लास्टिक सामग्री जब्त की। उनसे जुर्माना वसूला। शहर में पाबंदी के बावजूद दुकानदारों द्वारा प्लास्टिक पॉलीथिन का उ

.

नगर निगम की टीम रोशन चौक, पाला बाजार, मटन मार्केट, मंडी बाजार, इकबाल चौक में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची। यहां बुलडोजर भी चलाया। 15 किलो पॉलीथिन प्लास्टिक सामग्री जब्त कर जुर्माना वसूला गया। खुले में मांस और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध के आदेश का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। करीब 25 दुकानों के बाहर अतिक्रमण पाया गया, जिसे हटाया गया। कुछ का सामान भी जब्त किया गया।

मंडी बाजार क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशभर में खुले में मांस, मछली बिक्री पर रोक का आदेश जारी किया गया था। इसके तहत नगर निगम ने कार्रवाई की। वहीं जिला प्रशासन और सीएम हेल्पलाइन में लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस दौरान सहायक आयुक्त स्वर्णिका वर्मा, अतिक्रमण प्रभारी संजय तिवारी, स्वास्थ विभाग से गणेश पाटिल, सेक्टर अधिकारी सतीश रायसरदार, सुपरवाइजर सुजीत संतोष, विजय रायसरदार, आशीष तायड़े आदि मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *