Shimla Primary school collapsed digging four lane NHAI | शिमला में फोरलेन की खुदाई से ढहा प्राइमरी स्कूल: नहीं लग रही बच्चों की कक्षाएं, हेडमास्टर ने दी NHAI के खिलाफ शिकायत – Shimla News

क्षतिग्रस्त हुआ प्राइमरी स्कूल

शिमला कालका पर ढली कैथली घाट फोरलेन की खुदाई के कारण मैहली के पास राजकीय प्राथमिक पाठशाला मजहा की जमीन धंस गई है। यहां जमीन धंसने के कारण प्राइमरी स्कूल का भवन ढह गया। जिसके कारण अब स्कूल में छात्रों की कक्षाएं भी नहीं लग पा रही हैं। वहीं दूसरी ओर से

.

स्कूल हेडमास्टर बबीता ने पुलिस को बताया कि यह मामला एनएचएआई की लापरवाही के कारण हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर की रात को स्कूल का भवन जमीन धंसने के कारण ढह गया। जमीन धंसने से प्राथमिक स्कूल का भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और भवन को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में अब बिना भवन के स्कूल में कक्षाएं भी नहीं लग पा रही है।

उन्होंने कहा कि हमने स्कूल की ओर से एनएचएआई प्राधिकरण को लिखित रूप से सावधानी पूर्वक काम करने के लिए सूचित भी किया था। इतना ही नहीं मौखिक रूप से भी स्कूल के नीचे काम रोकने का अनुरोध किया था। इसके बावजूद भी स्कूल के नीचे खुदाई का काम जारी रहा।

खुदाई के कारण स्कूल के भवन के नीचे से जमीन धंस गई और भवन ढह गया। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना एनएचएआई की लापरवाही के कारण हुई है। साथ ही सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। उधर पुलिस ने स्कूल हेडमास्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *