बलरामपु में छात्राओं से छेड़खानी का मामला सामने आया है। वहीं इस पूरे मामले पर पर्दा डालने के आरोप में स्कूल के हेड मास्टर पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज ब्लॉक के सनावल मिडिल स्कूल में पदस्थ उर्दू शिक्षक शाहिद खान को स्कू
.
इस मामले में शाहिद को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। वो इस समय में जेल में हैं। मामले की जांच हुई तो ये तथ्य भी सामने आया कि छेड़खानी के संबंध में हेड मास्टर मो. इसराईल अली को पहले से ही मालूम था। लेकिन उन्होंने इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा ने बताया कि जांच प्रतिवेदन सहायक संचालक सरगुजा और जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई थी। इस पर प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया।
ये है पूरा मामला
सनावल मिडिल स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली 6 छात्राओं ने स्कूल के सहायक शिक्षक मो. शाहिद पर बैड टच और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था । छात्राओं ने बताया कि कई दिनों से टीचर मो. शाहिद उन्हें बैड टच कर रहे थे।
छात्राओं ने गोद में भी उठाने की शिकायत की है। पांच दिनों पूर्व अंग्रेजी की अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान टीचर ने छात्राओं से छेड़छाड़ की थी। जब इस मामले की प्रधान पाठक को पता चला तो प्रधान पाठक ने मामले को वहीं से रफा-दफा करने की बात कही थी।
कलेक्टर ने लिया एक्शन
जब छात्राओं और उनके परिजनों ने इस घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों से की, तो मामला कलेक्टर तक पहुंचा। कलेक्टर ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और आरोपी शिक्षक मोहम्मद शाहिद को निलंबित कर दिया। बाद में प्रधान पाठक मोहम्मद इसराइल की भूमिका की भी जांच की गई, जिसके बाद प्रधान पाठक को भी निलंबित कर दिया गया है।