Challan presented in rape-murder case of a girl in Bhopal | भोपाल में बच्ची के रेप-मर्डर केस में चालान पेश: आरोपी ने रेप के बाद गला घोंटा; फिर शव को पानी की टंकी में छिपाया था – Bhopal News

पुलिस ने बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। घटना को छिपाने के मामले में उसकी मां और बहन को भी गिरफ्तार किया है।

भोपाल के ईदगाह हिल्स इलाके के मल्टी में 5 साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या करने के मामले में शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने अतुल भालसे, उसकी बहन चंचल भालसे और मां बसंती भालसे के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया है। चालान के साथ पुलिस ने डीएनए टेस्ट र

.

बता दें कि 24 सितंबर को ईदगाह हिल्स मल्टी से 5 साल की बच्ची गायब हुई थी। उसका शव उसी मल्टी में एक बंद फ्लैट में मिला था। बच्ची की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या की गई थी। जिस पर पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले अतुल भालसे, उसकी बहन चंचल भालसे और मां बसंती भालसे से पूछताछ की थी।

रेप के बाद गला घोंटकर की थी हत्या

आरोपी अतुल बच्ची की दादी के फ्लैट के ठीक सामने वाले फ्लैट में रहता है। आरोपी ने रेप के बाद गला घोंटकर बच्ची की हत्या कर उसके शव को पानी की टंकी में छिपा दिया था। आरोपी अतुल की बहन चंचल और मां बसंती ने घटना को छिपाने का प्रयास किया था, इसलिए पुलिस ने उनको भी आरोपी बनाया था।

आरोपी परिजन के साथ बच्ची को तलाशने का नाटक करता रहा

घटना के बाद आरोपी परिवार बच्ची के परिजन के साथ ही बच्ची को तलाशता रहा। किसी को शक न हो, इसलिए आरोपी बच्ची के परिजन के साथ उसे तलाशने का नाटक करता रहा। उनके साथ रहकर पुलिस की एक्टिविटी पर भी नजर रखे रहा। जब उसे यकीन हो गया कि वह बच नहीं पाएगा, तो अपने फ्लैट का ताला लगाकर फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

फॉगिंग के दौरान बच्ची को फ्लैट में खींचा था

अतुल के खिलाफ खरगोन में पहले से छेड़खानी, चोरी जैसे 6 अपराध दर्ज हैं। उसकी पत्नी दो साल से अलग रह रही है। आरोपी ने पुलिस को बताया था कि फॉगिंग के दौरान हुए धुएं का फायदा उठाते हुए उसने बच्ची का मुंह बंद कर अपने फ्लैट में खींच लिया था। रेप के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। एक दिन तक शव कमरे में बिस्तर के बीच छिपाकर रखा। मक्खियां होने लगीं, तो बॉडी को पानी की टंकी में डाल आया।

ये भी खबर पढ़ें…

भोपाल में 4 साल की बच्ची से बैड टच

भोपाल में चार साल की बच्ची से बैड टच का मामला सामने आया है। आरोपी लड़का बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने इंद्रपुरी स्थित जंगल के इलाके में ले गया। वहां से गुजर रही एक महिला ने बच्ची को रोते हुए देखा। खुद को फंसता देख आरोपी वहां से भाग निकला। देर शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *