औरंगाबाद में सूरत से आए घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। आशंका जताई जा रही कि ट्रेन से गिरकर वो घायल हो गया होगा। रफीगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 के पूर्वी छोर पर घायल पड़ा था। जहां से आरपीएफ एएसआई नितेश कुमार सिंह, सिपाही ओम प्रकाश कु
.
मृतक की पहचान कासमा थाना क्षेत्र के नराईच गांव निवासी राजेंद्र मांझी के 40 वर्षीय बेटे वीरेंद्र भुइयां के रूप में की गई है। मृतक के पिता राजेंद्र मांझी ने बताया कि 8 महीने बाद सूरत से वापस घर लौट रहा था। आखरी बार वह अपनी पत्नी को गुरुवार को फोन कर जानकारी दी कि कि ट्रेन से रफीगंज आ रहा है।
![कागजी प्रक्रिया में जुटी रेलवे पुलिस।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/20/1002529482_1734706700.jpg)
कागजी प्रक्रिया में जुटी रेलवे पुलिस।
मृतक की तीन बेटियां हैं
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी सोननगर के एएसआई लालमोहन कुमार, सिपाही बबीता देवी सहित अन्य लोग आए और कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता राजेंद्र मांझी ने कहा कि मेरा बेटा सूरत में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मृतक की तीन बेटियां हैं।
![रफीगंज CHC में पहुंचे ग्रामीण और परिजन।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/20/1002529513_1734706722.jpg)
रफीगंज CHC में पहुंचे ग्रामीण और परिजन।