Solan Arki Hospital have no orthopedic doctor | अर्की हॉस्पिटल में नहीं है हड्डी का डॉक्टर: मरीजों को मजबूरन जाना पड़ रहा दूसरे शहर, 6 महीने से खाली पड़ा पद – Arki News


सोलन जिला में अर्की मुख्यालय के नागरिक अस्पताल में करीब 6 महीने से हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले हड्डी से सम्बधित मरीजों को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन या आईजीएमसी शिमला भेजा

.

जिसके चलते आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है साथ ही समय की बर्बादी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अर्की हॉस्पिटल में रोज दर्जनों पंचायतों के लोग अपना इलाज करवाने पहुंचते है। इसके अलावा क्षेत्र में दो बड़े उद्योग होने के कारण यहाँ पर दुर्घटनाएं भी होती रहती है। जिन्हें यहीं पर उपचार के लिए लाया जाता है।

मगर हड्डी से संबंधित डॉक्टर न होने पर उन्हें रेफर करना पड़ता है। बता दें कि यहाँ प्रतिदिन करीब 500 तक ओपीडी रहती है। इनमें अन्य रोगों के अलावा करीब 80 मरीज हड्डी रोग से पीड़ित रहते हैं।

स्थानीय निवासी देवराज, हेमन्त कुमार, दीक्षा, कर्मचंद,अजीत कश्यप, किशोर कुमार और हरीश व लोगों ने सरकार से अर्की हॉस्पिटल में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग उठाई है। इस बारे में बीएमओ डॉक्टर तारा चन्द नेगी ने कहा कि हड्डी रोग विशेषज्ञ के रिक्त पद को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। जल्द ही यहाँ हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती कर दी जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *