गोली प्रमोद की छाती और पेट के बीच सामने की तरफ लगी है।
सिंदरी मार्शलिंग यार्ड के निकट रेल लाइन किनारे नाला निर्माण कर रही कंपनी के मजदूर को गुरुवार की रात बाइक सवार अज्ञात अपराधियों के गोली मार दी। घटना के वक्त मजदूर प्रमोद कुमार सिन्हा काम खत्म कर घर जाने की तैयारी में था।
.
गोली प्रमोद की छाती और पेट के बीच सामने की तरफ लगी है। गोली चलाने के बाद अपराधी अंधेरे में भाग निकले। इधर, वहीं घटना के कुछ देर बाद ही कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने सोशल मीडिया पर पर्चा वायरल कर घटना की जिम्मेवारी ली है। कहा- ‘छोटे सरकार को पैसे दो नहीं तो साइट पर गोली चलती रहेगी।’
गोली उसके शरीर में फंसी हुई है
वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस जख्मी को एसएनएमएमसीएच ले गई। वहां गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक गोली उसके शरीर में फंसी हुई है।
जानकारी मिलने के बाद सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार, गौशाला ओपी प्रभारी चिंतामन रजक आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। घटनास्थल से एक खोखा और एक बुलेट का ऊपरी हिस्सा बरामद हुआ है।
आशंका जताई जा रही है कि प्रमोद को गलतफहमी में दुर्गा कंपनी का कर्मी समझकर गोली मार दी गई।
अंदेशा…गलतफहमी में मारी गोली बताया जाता है कि प्रमोद लाइन बिछाने और नाला निर्माण करने वाली कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर के यहां काम करता था। जबकि वायरल पर्चे में प्रिंस के गुर्गे ने दुर्गा कंपनी को धमकी देते हुए कहा है कि छोटे सरकार को रंगदारी नहीं देने पर साइट पर गोली चलती रहेगी। जख्मी प्रमोद का दुर्गा कंपनी से कोई लेना देना नहीं था। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि प्रमोद को गलतफहमी में दुर्गा कंपनी का कर्मी समझकर गोली मार दी गई।
‘फहीम के बेटों पर केस करो’ वायरल पर्चे में प्रिंस के गुर्गे मेजर ने कहा है कि जो ठेकेदार फहीम खान के बेटों को पैसा देगा वह बेकार जाएगा। सभी ठेकेदार छोटे सरकार को पैसे दो नहीं तो साइट पर गोली चलती रहेगी। जितने भी ठेकेदार हैं वह फहीम खान के तीनों बेटों इकबाल, साहबज़ादे और राज जान पर केस करें, वह लोग दुबारा पैसे नहीं लेंगे।
हर एंगल से घटना की जांच हो रही है। सिंदरी में रेलवे के काम में लगी किसी कंपनी ने रंगदारी मांगे जाने की शिकायत नहीं की। -एचपी जनार्दनन, एसएसपी
ये भी पढ़िए
गैंगस्टर बोला-मैंने 25 नहीं दो डॉक्टर से मांगी रंगदारी:कुख्यात प्रिंस ने ऑडियो जारी कर दी सफाई, कहा- डॉक्टरों को डरने की जरूरत नहीं
आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एके सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल 12 दिसंबर को राज सिन्हा के साथ मुख्यमंत्री से मिला और सुरक्षा को लेकर ज्ञापन दिया था।
वासेपुर के भगोड़े गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा धनबाद के डॉक्टरों से रंगदारी मांगे जाने का मामला फिर चर्चा में आ गया है। प्रिंस खान ने एक ऑडियो जारी कर अपनी सफाई दी है। उसका कहना है कि उसने 25 नहीं केवल दो डॉक्टरों से पैसे मांगे हैं। वो भी जमीन के मैटर में। किसी और द्वारा 25 डॉक्टरों से रंगदारी मांगी जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…