गया एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार रात टिकारी अनुमंडल और अंचल निरीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की फाइलों, लंबित कांडों और कार्यालय प्रबंधन का गहन अवलोकन किया गया। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी तेज करने और लंबित मामलों का
.
साइबर ठगी मामले में 12 दिसंबर को वेंकटेश कुमार नामक व्यक्ति ने कोंच थाना में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात ठगों ने उनसे 1,45,800 ठग लिया है। SSP के आदेश पर साइबर थाना ने तकनीकी जांच के बाद गुरुवार, 19 दिसंबर, को पीड़ित के खाते में पूरी रकम वापस कराई। इस त्वरित कार्रवाई से वेंकटेश कुमार ने SSP और गया पुलिस के प्रति आभार जताया।
SSP ने गुरुवार देर रात टिकारी अनुमंडल और शहरी क्षेत्रों के जाम-प्रभावित इलाकों का भी निरीक्षण किया। संध्या गश्ती और वाहन जांच में तैनात पुलिस कर्मियों की सतर्कता को जांचा। उन्होंने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नई रणनीतियां बनाने और जाम के मुख्य कारणों को दूर करने के निर्देश दिए।
बता दें कि SSP के इस दौरे और सक्रियता ने पुलिस बल में नई ऊर्जा भरी है। यातायात व्यवस्था सुधार और साइबर ठगी पर त्वरित कार्रवाई की बेहतर संकेत हैं।