लुधियाना में केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और भाजपा नेता गुरदेव शर्मा देबी के साथ तकरार बाजी करते आप वर्कर।
पंजाब में नगर निगम चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में गुरुवार देर शाम लुधियाना में माहौल गर्मा गया। सूफिया चौक के पास भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। बीच-बचाव में आए भाजपा नेता केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को AAP क
.
मौके पर आप MLA अशोक पराशर पप्पी भी पहुंचे। मामला इतना बढ़ गया कि MLA पप्पी और केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एक-दूसरे के साथ गाली गलोच तक उतर आए। जमकर दोनों नेताओं में तकरार बाजी हुई।
AAP कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा उम्मीदवार एक होटल में वोटरों को शराब परोस रहे हैं। जब केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू मौके पर पहुंचे तो उनकी गाड़ी की घेराबंदी कर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार 4 बजे खत्म हो चुका है। यहां निर्वाचन आयोग के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
MLA अशोक पराशर पप्पी और केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू में होती बहसबाजी।
रात 12 बजे तक भाजपा उम्मीदवार के पति और साथियों से हुई पूछताछ
मौके पर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल पहुंचे। उन्होंने कहा कि जो शराब की वीडियो सामने आई है, अभी वह संदिग्ध है। मामले की जांच के बाद ही अगला एक्शन लिया जाएगा। रात करीब साढ़े 12 बजे तक भाजपा वर्करों को घटना स्थल पर पुलिस ने रोके रखा। उनसे पूछताछ भी हुई। पुलिस अधिकारियों ने शराब ढूंढने के लिए कई जगह छापामारी भी की।
बीती रात 12 बजे तक पुलिस की छापा मारी घटना स्थल के आस-पास चली और मौके पर मौजूद रहे पुलिस अधिकारी।
वार्ड नंबर-75 का मामला गुरुवार देर शाम वार्ड नंबर-75 में AAP के उम्मीदवार सिमरनप्रीत कौर के पति गुरप्रीत सिंह राजू बाबा और भाजपा उम्मीदवार गुरप्रीत कौर के पति गुरदीप सिंह नीटू आमने-सामने हो गए। राजू बाबा ने आरोप लगाया कि उन्हें सूचना मिली कि सूफिया चौक के पास बंटी ढाबे पर भाजपा उम्मीदवार कुछ वोटरों को शराब पिला रहे हैं।
राजू बाबा ने कहा कि जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां शराब परोसी जा रही थी। इसका विरोध करने पर भाजपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी करने लगे। माहौल बिगड़ता देख मौके पर खुद राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पहुंचे। इस पर भड़के AAP कार्यकर्ताओं ने उनकी घेराबंदी कर नारेबाजी शुरू कर दी।
बिट्टू बोले- हमारे कार्यकर्ताओं को बंधी बनाया हुआ है मौके पर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, ‘अगर कुछ गलत हो रहा है तो पुलिस कार्रवाई करे। हमारे कार्यकर्ताओं को AAP विधायक और समर्थक घेर कर बैठे हैं। गुंडागर्दी की जा रही है। हमारे वर्करों को बंधकों बनाया है। जब मुझे सूचना मिली तो मैं पहुंचा हूं। मैं अकेला खड़ा हूं। AAP की गुंडागर्दी हम चलने नहीं देंगे। हम अपने वर्करों के साथ खड़े है। अब लोग ही इसका जवाब देंगे।’
हम तो फैमिली के साथ डिनर करने पहुंचे थे वहीं, इस मामले में भाजपा उम्मीदवार के पति गुरदीप सिंह नीटू ने कहा कि वार्ड नंबर-75 से उनकी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं। वह फैमिली व सगे संबंधियों के साथ ढाबे पर डिनर करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह सरासर गलत व बेबुनियाद हैं। उन्हें व पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
AAP विधायक बोले- धक्केशाही चल रही है इधर, मौके पर पहुंचे AAP विधायक अशोक पप्पी पराशर ने कहा कि 4 बजे आज चुनाव प्रचार बंद हो गया है, लेकिन इसके बाद भी धक्केशाही चल रही है। बोरियों में 2 नंबर की शराब थी। निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं।
जब उनसे पूछा गया कि सरकार आपकी है तो क्या करोंगे? तो उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास वीडियो भी है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम सारी चीजें पेश करेंगे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टी की गाड़ी को मौके से निकलवाते पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल।
कमिश्नर बोले- शराब बरामद की है, जांच की जा रही मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि सूचना आई थी कि एक जगह पर शराब रखी गई है। उसके बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच है। हमने चेक किया तो कुछ आपत्तिजनक सामान मिला है। बाहर से लॉक लगा हुआ है। उसे सील करवा दिया। एक्साइज की टीम बुलाई गई है। बाहर से देखने में शराब की पेटियां लगती हैं।
उन्होंने कहा कि यह किसकी है, इसे चेक करवाया जा रहा है। पुलिस की टीमें छापे मार रही हैं। जांच के बाद ही कुछ पता लगेगा। केंद्रीय मंत्री की गाड़ी घेरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक भी मौके आए हुए थे। सारी जांच की जाएगी। जांच के बाद FIR दर्ज की जाएगी।