पुलिस स्टेशन तोशाम ग्रामीणों के साथ बैठक करते एसपी नीतीश अग्रवाल।
हरियाणा के भिवानी जिला पुलिस ने नशे को रोकने के लिए शिकंजा कस दिया है। राज्य सिंचाई विभाग एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के हलके तोशाम से जिला पुलिस ने नशे पर रोक लगाने का अभियान शुरू किया है। वीरवार को पुलिस स्टेशन तोशाम में पंचायत प्रतिनिध
.
ठीकरी पहरा लगाने की अपील
उन्होंने कहा कि गांव में कोई व्यक्ति नशा करता है, तो उसे पंचायती तौर पर प्यार से समझाए, ताकि वह मुख्य धारा में लौट आए। यदि कोई व्यक्ति तस्करी करता है, तो ऐसे व्यक्ति की पुलिस को सूचना दें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि नशा मुक्ति के लिए आगे आएं। एसपी ने चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए ठीकरी पहरा लगाने की भी अपील की।
एसपी नीतीश अग्रवाल निर्देश देते हुए।
नशा और अपराध मुक्त समाज की करें स्थापना
इससे पहले उन्होंने पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर नशे के खत्म करने के लिए अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि अनेक युवा नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डीएसपी दलीप सिंह, डीएसपी जय भगवान ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर थाना प्रभारी उग्रसेन, एसआईएस मनोज कुमार, बलवान सिंह, उमेद सिंह, नसीब सिंह, रविन्द्र कुमार आदि पुलिस अधिकारियों सहित विभिन्न गांवों के सरपंच उपस्थित रहे। सरपंच एसोसिएशन की ओर से एसपी का स्वागत किया गया।