तेजस्वी यादव पूर्णिया में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिए गए बयान को लेकर संसद के भीतर और बाहर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसे लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री अमि
.
पूर्णिया में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमेशा से ये बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान विरोधी लोग रहे हैं। उनके मन में क्या है बाबा साहेब आंबेडकर के प्रति ये 17 सेकेंड के वीडियो में ही सामने आ चुका है।
तेजस्वी बोले- बाबा साहेब हमारे मोटिवेशन
वीडियो में जो हाव भाव, बॉडी लैंग्वेज और भाषा रही, इसकी कितनी भी निंदा की जाए कम है। अमित शाह को बाबा साहेब के प्रति दिए बयान पर माफी मांगना चाहिए। बाबा साहेब आंबेडकर हम सभी के फैशन भी हैं, इंस्पीरेशन भी हैं और मोटिवेशन भी। किसी भी कीमत पर बाबा साहेब के अपमान को हम लोग बर्दास्त नहीं करेंगे।
तेजस्वी पूर्णिया में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जुबानी हमला बोला।