Mandi Hindu Organizations Demonstration against Bangladesh | बांग्लादेश के खिलाफ मंडी में प्रदर्शन: हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध, पीएम और राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग – Mandi (Himachal Pradesh) News

आक्रोश रैली में बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते लोग

मंडी में विभिन्न हिंदू और सामाजिक संगठनों ने मिलकर बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने सड़कों पर उतर कर बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया। लोगों ने शहर में रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की। साथ ही डीसी केएस पट

.

प्रदर्शनकारियों ने तत्काल इस नरसंहार पर रोक की मांग उठाई है। इसे पहले सेरी मंच पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने मंच पर अपने विचार रखे और बताया कि हिंदुओं को जागरूक होना चाहिए और अपने धर्म को बचाने के लिए एकत्र होना चाहिए।

डीसी केएस पटियाल को ज्ञापन सौंपते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता

डीसी केएस पटियाल को ज्ञापन सौंपते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन को लेकर आंदोलन में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर बहुत अधिक क्रूरता की जा रही है। उनके घरों को लूटा जा रहा है, महिलाओं से दुराचार हो रहे हैं, मंदिरों और मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है।

आक्रोश रैली निकालते सामाजिक संगठनों के लोग

आक्रोश रैली निकालते सामाजिक संगठनों के लोग

सभी ने राष्ट्रपति और भारत सरकार से मांग की है कि इस मामले में गंभीरता दिखाए। इस मौके पर धर्मसंघ श्री भूतनाथ मंदिर के अध्यक्ष भीम चंद सरोच, ब्राह्मण सभा के डॉ. ओम राज शर्मा, सिटिजन काउंसिल के ओपी कूपर, सनातन धर्मसभा रवि वैद्य, राजपूत सभा अमर सिंह सहित इस आयोजन के समन्वय नीरज हांडा सहित कई अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी व लोग मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *