Food Safety Department raids on Paneer factory in Saharanpur | सहारनपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग का पनीर फैक्ट्री पर छापा: टीम ने 10 कुंतल पनीर और 7 कुंतल दूध बरामद किया, 5 सैंपल लिए – Saharanpur News


खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए।

सहारनपुर में एसडीएम और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक फैक्ट्री पर छापामारी की। छापामारी के दौरान सिंथेटिक दूध तैयार किया जा रहा था। टीम ने फैक्ट्री से सिंथेटिक 10 कुंतल पनीर और 7 कुंतल दूध बरामद किया है। टीम पनीर और दूध को जब्त कर लिया है। सैंपल भी

.

थाना रामपुर मनिहारान के बाइपास रोड पर इरशाद उर्फ भूरा की पनीर बनाने की फैक्ट्री है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मंडल सहायक आयुक्त अशोक शर्मा, मंडल सहायक आयुक्त-2 पवन चौधरी, एसडीएम युवराज सिंह और तहसीलदार राधेश्या शर्मा की टीम फैक्ट्री पर पहुंची। फैक्ट्री पर टीम को देखकर भगदड़ मच गई। वहीं आसपास के अन्य फैक्ट्री संचालक भी चौकन्ने हो गए।

फैक्ट्री में सिंथेटिक दूध तैयार किया जा रहा था। उसी दूध से पनीर बनाया जा रहा था। टीम ने 10 कुंतल पनीर और 7 कुंतल दूध सिंथेटिक जब्त कर लिया। वहीं दूध और पनी के 5 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं। मंडल खाद्य सहायक आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि पनीर फैक्ट्री पर छापेमारी की गई है। जहां से 10 कुंतल सिंथेटिक पनीर व 7 कुंतल दूध बरामद किया गया है। 5 सैंपल भी लिए गए है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *