गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। गौरेला के संजय चौक पर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
.
इस दौरान वासुदेव ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडक के लिए आपत्तिजनक बातें संसद भवन में कहना अमित शाह के दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। वहीं जिला प्रवक्ता पवन केशरवानी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर हमारे आदर्श हैं। देश की आजादी और नवनिर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों का अपमान करके भाजपा और अमित शाह ने अपनी मानसिकता दिखा दी है।
विरोध प्रदर्शन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, पूर्व मरवाही विधायक के के ध्रुव, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान, पुष्पराज सिंह, संतोष ठाकुर , रियाश सोनी, बेचू अहिरेश, राकेश मसीह, नारायण शर्मा, बिट्टू शर्मा, निलेश गुर्जर, अमोल पाठक, पवन केशरवानी, सुभाष मित्तल, श्रीनू राव, रवि राय, सुनीता तिमोथी, प्रीति मांझी, कलीराम मांझी,,सूफियान अंसारी,,बलदेव यादव,,, बाला प्रसाद कश्यप,अमित पाठक, अख्तर भाई, अनुज ताम्रकार एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे