Traffic police issued challan for tractor | यातायात पुलिस ने ट्रैक्टर का चालान काटा: ट्रैक्टर के आगे AK-47 की आकृति बनी हुई थी, 4 हजार का जुर्माना हुआ – Sehore News


सीहोर में ट्रैफिक पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। इसके तहत गुरुवार को पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक पर जुर्माना लगाया है। ट्रैक्टर के अगले हिस्से पर एके-47 बंदूक की आकृति बनी हुई थी। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 हजार रुपए का जुर्माना वसू

.

यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही निरंतर जारी है। पुलिस ने बुधवार को रात को चेकिंग के दौरान नशे में स्कूटी चलाने वाले एक स्कूटी ड्राइवर पर भी जुर्माना लगाया था।

शराब पीकर स्कूटी ड्राइव करने पर जुर्माना

जानकारी के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान एक नई स्कूटी क्रमांक MP37-ZF-2109 पर तीन व्यक्ति बैठकर आ रहे थे। जिनको रोका गया और रोकने पर वाहन चालक के मुंह से शराब जैसी बदबू आ रही थी। जिसको ब्रीथ एनालाइजर से चेक करने पर पाया कि वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा है। जिसके बाद जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया गया और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 नशे की हालत में वाहन चलाना में कार्यवाही की गई। जिसका प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *