लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने प्रदेश भर में घुमकर चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया। आरोपी दुकानों का शटर काटकर मोबाइल व इलेक्ट्रोनिक आइटम चोरी कर लेते थे। सीसीटीवी की मदद से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया।
.
ख्याली गंज कोतवाली कैसरबाग के रहने वाले जीशान अली पुत्र अब्दुल जब्बार की हजरतगंज इलाके में मोबाइल की शॉप है। उन्होंने बताया मंगलवार रात कुछ अज्ञात चोर उनकी दुकान का शटर काटकर अंदर रखे 16 मोबाइल चोरी कर लिए। जिनका सीसीटीवी भी पुलिस को सौंपा। पुलिस ने सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की। बुधवार रात करीब 9 बजे आरोपियों को लक्ष्मण मेला मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान बछरावां रायबरेली के रहने वाले आशीष कुमार यादव उर्फ पन्नू (25) पुत्र राजेश यादव, रिसिया बहराइच के रहने वाले छोटू उर्फ विक्रम निषाद (25) पुत्र जगदीश और पीडब्लूडी कलोनी राजभवन गेट नं0 1 थाना हजरतगंज के रहने वाले सत्येन्द्र कुमार जायसवाल उर्फ विक्की(22) पुत्र राजेन्द्र कुमार जायसवाल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के पास 15 एंड्रॉयड फोन और एक आईफोन बरामद किया।
अलग-अलग जिलों में घूमकर करते चोरी
आरोपी पेशेवर चोर हैं। पूछताछ में पता चला कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इन्होंने चोरी की घटनाएं की है। इनके ऊपर कई मामले भी दर्ज हैं। आरोपी आशीष पर लखनऊ के कई थानों में मामले दर्ज हैं। जबकि छोटू उर्फ विक्रम पर बहराइच व लखनऊ में 12 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपियों ने बताया कि तीनों मिलकर दुकान का शटर तोड़कर कैश व मोबाइल फोन चोरी किए थे।