Demonstration of Buddhist Sangha in Balaghat | बालाघाट में बौद्ध संघ का प्रदर्शन: कहा- गृहमंत्री अमित शाह माफी मांगे, बाबा साहब फैशन नहीं उद्धारक हैं – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब को फैशन बताने वाले बयान के विरोध में गुरुवार को मुख्यालय के आंबेडकर चौक में जिला बौद्ध संघ की अगुवाही में अनुयायियों ने प्रदर्शन किया।

.

यहां गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा को लेकर जमकर नारेबाजी की गई और बाबा साहब आम्बेडकर जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इससे पूर्व मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर भरवेली से एक रैली के रूप में आंबेडकर अनुयायी आम्बेडकर चौक पहुंचे।

आंबेडकर अनुयायों ने किया प्रदर्शन।

आंबेडकर अनुयायों ने किया प्रदर्शन।

जहां उन्होंने एसडीएम गोपाल सोनी को एक ज्ञापन सौंपकर, गृहमंत्री अमित शाह से सदन में माफी मांगने की बात कही।

गृहमंत्री शाह मांगी मांगे

जिला बौद्ध संघ अध्यक्ष सचिन मेश्राम ने कहा कि बाबा साहब ने सभी वर्गों को संविधान में हक और अधिकार दिलाया है। वह फैशन नहीं बल्कि हमारे पिता तुल्य हैं। जिनका अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारी मांग है कि गृहमंत्री अमित शाह इसको लेकर माफी मांगे अन्यथा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

अनुयायी बोले- अगर शाह मांगी नहीं मांगेंगे तो हम आंदोलन करेंगे।

अनुयायी बोले- अगर शाह मांगी नहीं मांगेंगे तो हम आंदोलन करेंगे।

डॉ. अशोक डोंगरे ने कहा कि एक गृहमंत्री अमित शाह बाबा साहब को फैशन बताते हैं। जो निंदनीय है। जिससे हम सभी आंबेडकर अनुयायियों को ठेस पहुंची है। वह देश के उद्धारक है, जिन्होंने युवाओं, महिलाओं और हर वर्गों को गुलामी से मुक्त कराकर उनके लिए रास्ता खोले।

वह फैशन की तरह बदलते नहीं है। आज जो भी जनप्रतिनिधि सत्ता में बैठकर स्वर्ग जैसा सुख, भोग रहे हैं और सुरक्षा में जीवन जी रहे हैं तो यह भी बाबा साहब के संविधान से ही मिला है।

गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहब को फैशन कहने की टिप्पणी दुःखद है। जो नीचा दिखाने का काम कर रहे है। हमारी मांग है कि वह सदन में अपनी टिप्पणी को वापस लेकर, सदन में उनके अनुयायियों से माफी मांगे।

इस दौरान एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा गया है।

इस दौरान एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *