Rajasthan kota Two accused of cyber fraud arrested, Investment in online share trading, Rangbari scheme, Pradeep Kumar, Sohail, Vistar scheme Vigyan Nagar, Karandeep Singh, Sudama Nagar, Thana Sadar Sri Ganganagar, Haryana Sirsa | साइबर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार: ऑन लाइन शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट का झांसा देकर 56 लाख ट्रांसफर करवाए, 2 लाख ठगी में चौथा आरोपी पकड़ा – Kota News

ऑन लाइन शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट का झांसा देकर 56 लाख ट्रांसफर करवाए।

शहर की पुलिस ने साइबर ठगी के दो अलग अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक ठगी का आरोपी कोटा विज्ञान नगर का रहने वाला है। जिसके खिलाफ साइबर पोर्टल पर देश के अलग अलग राज्य में 45 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज है।

.

साइबर थाना SHO विनोद कुमार (RPS) ने बताया कि रंगबाड़ी योजना निवासी फरियादी प्रदीप कुमार ने 7 फरवरी 2024 को शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि वह डीसीएम से रिटायर्ड है। जनवरी महीने में उनके व्हाट्सएप पर तीन अलग-अलग नंबरों से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के बारे में मैसेज आया। ग्रुप में ऐड कर लिया। उसके बाद झांसे में लेकर ALPAXIA-PRO गूगल प्ले से डाउनलोड कर अकाउंट बनाया। जिसमें ट्रेडिंग के बारे में बताया। उनकी बातों में आकर 19 जनवरी से 6 फरवरी तक 56 लाख जमा करवा दिए। जब उन्होंने और पैसा जमा करवाने को कहा तो ठगी का एहसास हुआ। मैने पैसों को विड्रॉल करना चाहा तो रकम विड्रॉल नहीं कर पाया। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विड्रॉल की एवज में 11.30 लाख रुपए की डिमांड की गई। घबराकर 5 लाख 50 हजार ठगों के अकाउंट में जमा कर दिए।

शिकायत पर मामला दर्ज किया। ठगी में उपयोग में लिए गए बैंक खाता, मोबाइल नंबरों का पता लगा जांच की।आरोपी सोहेल (22) निवासी 6 ड़ी 15 विस्तार योजना विज्ञान नगर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी द्वारा प्रदीप कुमार से साइबर ठगी की राशि जमा करवाने का खुलासा हुआ।आरोपी से एक मोबाइल फोन व 15 हजार बरामद किए है।आरोपी सोहेल खान को कोर्ट में पेश कर दो दिन का पीसी डिमांड लिया है। अन्य आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी सोहेल खान के खिलाफ साइबर पोर्टल पर देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 45 ठगी की शिकायत दर्ज है।

42 लाख ठगी के मामले में चौथा आरोपी पकड़ा

42 लाख ठगी के मामले में चौथा आरोपी पकड़ा

42 लाख ठगी के मामले ​​​​​​​में चौथा आरोपी पकड़ा अकाउंट हायर कर साइबर ठगी करने के एक ओर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी करणदीप सिंह (22) सुदामा नगर,थाना सदर श्रीगंगानगर का रहने वाला है। जिसे टीम ने सिरसा हरियाणा से गिरफ्तार किया है।पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने रोहित के कहने पर साइबर ठगी के लिए अपना व एक अन्य आरोपी मनिंदर का अकाउंट खुलवाकर ऑनलाइन ठगी के 28 लाख 61 हजार 787 रूपए खाते में जमा करवाए फिर साथियों के साथ मिलकर अन्य फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर किए।

ये था मामला 22 अगस्त को परिवादी प्रतीक ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि वो बैंगलोर में प्राइवेट जॉब करता है। उसका अकाउंट कोटा के गुमानपुरा स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में है।उसके खाते में 42 लाख रूपए जमा थे। 19 मई को पासबुक में एंट्री करवाने गया तो पता लगा कि 26 अप्रैल से 10 मई के बीच उसके अकाउंट से 27 बार में 42 लाख 1 हजार 169 रूपए की निकासी हुई। अज्ञात व्यक्ति ने हाइटेक साइबर ठगी करके 42 लाख रूपए निकाल लिए। इस मामले में पुलिस रोहित गोयल, हर्ष राज, मनिंदर सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *