अडाणी मुद्दे को लेकर जयपुर में शहीद स्मारक पर हुए कांग्रेस के धरने में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज सबको पता है कितनी दिक्कतें हैं। बीजेपी की चाल भी है कि इनको (कांग्रेस को) अडाणी अडाणी बोलने दें जिससे मूल समस्याओं पर ध्यान नहीं जाए। किसान आंदो
.
जयपुर में शहीद स्मारक पर हुए कांग्रेस के धरने में मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलेट्र प्रताप सिंह खाचरियावास व अन्य नेता।
हमारे नेताओं की बेइज्ज्ती करते हैं मोदी
गहलोत ने कहा- 16 दिसंबर को हम विजय दिवस मनाते हैं। इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो छुकड़े कर बांग्लादेश बनवा दिया था। 1972 के युद्ध में हमारी सेना ने पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों से सरेंडर करवाया था, यह छोटी बत नहीं है। मादेी को इंदिरा गांधी को श्रेय देने में शर्म आती है। मोदी गाहे बगाहे हमारे नेताओं की बेइज्ज्ती करते हैं।
हमारी कमजोरी है हम बूथ लेवल एजेंट तक नहीं बना पाते
गहलोत ने कहा- हमारी विचारधारा शानदार है, इसे हम लोगों तक पहुंचा नहीं पा रहे। जिस तरह यह हमारी कमजोरी है, हमें मानना होगा। कई जगह हमारे बूथ लेवल एजेंट तक नहीं बनते हैं। ये तो प्रदेशाध्यक्ष ने मंडल बना दिए, प्रदेशाध्यक्ष कितनी ही कोशिश कर ले लेकिन कमजोरियां तो हैं,उन्हें ठीक करना होगा। बूथ कमेटी बना लें तो हमारी ताकत बढ़ जाएगी।
धरने में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलेट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से बात करते हुए।
बीजेपी राज में भारी करप्शन है और ये कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं
गहलोत ने कहा-आरएसएस बीजेपी वाले फासिस्ट लोग हैं। इनके राज में इतना करप्शन हो रहा है और ये कांग्रेस के करप्शन की बातें कर रहे हैं। इनके इरादे नापाक हैं। लड़ाई लड़नी होगी।
लच्छेदार भाषण से पीएम काम चला रहे, भाषण से पेट नहीं भरता
गहलोत ने कहा- कांग्रेस राज के दौरान आरोप लगने पर केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों तक के इस्तीफे हुए हैं, इसलिए कि लोग क्या कहेंगे। बीजेपी के लोगों को इसकी परवाह नहीं है कि लोग क्या कहेंगे? लच्छेदार भाषण से पीएम काम चला रहे है। भाषण से पेट नहीं भरता, गरीबी नहीं मिटती, बेरोजगारी नहीं मिटती, रोजगार नहीं मिलता।
पायलट बोले- अडाणी ने भारत के जिस राज्य में करप्शन किया है उसका खुलासा होना चाहिए
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि भारत में जिस राज्य में अदाणी ने करप्शन किया है उसका खुलासा होना चाहिए। जहां-जहां गौतम अडानी के मार्फत घोटाला किया गया है उसकी जांच हो। कांग्रेस पार्टी उद्योग और उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं है, ना निवेश के खिलाफ है । आज जो 3 ट्रिलियन 4 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था हमारी बन रही है उसकी नींव कांग्रेस पार्टी ने रखी थी लेकिन देश की पूरी संपत्ति चुन चुन कर किसी एक व्यक्ति को दे दो यह गलत है। सरकारी बैंकों से कर्जा दिलवाकर उसे दे दो यह गलत है, सत्ता और उद्योग के एकीकरण के खिलाफ कांग्रेस पार्टी है।
धरने में पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी शामिल हुए।
अमेरिका को अडाणी के खिलाफ वारंट जारी करने में मजा नहीं आ रहा
पायलट ने कहा- अमेरिका का जो कानून है उसमें साफ लिखा है कि अमेरिका में आप अगर वहां की जनता का निवेश करवाना चाहते हो, यदि किसी भी देश में आपने फर्जीवाड़ा किया हो तो आप वहां के लोगों का निवेश नहीं करवा सकते। अमेरिका को इस बात में मजा नहीं आ रहा है उन्होंने यह स्थापित किया है और उसके बाद वारंट जारी हुआ है।