ट्रैंकर पर रिफ्लेक्टर लगाते हुए पुलिस कर्मी।
झज्जर जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर व जिले के अलग-अलग स्थान पर रिफ्लेक्टर अभियान चलाया गया l जिसके तहत पुलिस की टीम वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर उन्हें यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर रही है।
.
ट्रैफिक एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि झज्जर के पुलिस कमिश्नर सतीश बालन के दिशा निर्देश अनुसार और पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सर्दी के मौसम को देखते हुए विशेष रिफ्लेक्टर अभियान चलाया गया है।
पुलिस ट्राला पर लगाए रिफ्लेक्टर। जानकारी देते हुए ट्रैफिक एसएचओ नरेश कुमार।
सड़क हादसों में आएगी कमी- एसएचओ
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले में धुंध और कोहरे के कारण बढ़ते सड़क हादसों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं । वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया है l