Muktsar Malot trala bike accident Two youth died one injured  | मुक्तसर में ओवरस्पीड ट्राला ने 3 युवकों को कुचला: दो की मौके पर मौत, तीसरा गंभीर घायल; बाइक से जा रहे थे घर – Malot News


हरनूर कुमार और भारत, मृतकों का फाइल फोटो।

मुक्तसर में तेज रफ्तार ट्राला ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है। तीनों युवक कूरियर सप्लाई का काम करते थे। जो रात में में अपने घर जा रहे थे।

.

हादसा मंगलवार देर रात को मुक्तसर-कोटकपूरा रोड बाइपास पर हुआ है। मृतकों की पहचान हरनूर कुमार और भारत निवासी मुक्तसर साहिब के नाम से हुई है। वहीं घायल युवक को गंभीर हालत मे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार तीन युवक बाइक से घर वापस जा रहे थे, जब वह कोटकपूरा रोड पर पहुंचे, तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला ने टक्कर मार दी। ट्राला इतनी तेज रफ्तार में था कि तीनों युवक को घसीटता हुआ काफी दूर ले गया।

हादसे में घायल तीनों युवकों को श्री मुक्तसर साहिब के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां दो युवकों को डॉक्टरों ने मृतक बता दिया। जबकि तीसरे युवक को इलाज चल रहा है।

​​​​​​​मामले की जांच कर रही पुलिस

थाना सदर के एसएचओ मलकीत सिंह ने बताया कि ट्रॉले को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *