Israel PM Benjamin Netanyahu; Syria Buffer Zone | Defense Minister | इजराइली PM नेतन्याहू सीरिया से लगे बफर जोन पहुंचे: कहा- इजराइली सेना यहां बनी रहेगी; इलाके की किलाबंदी का आदेश


तेल अवीव/दमिश्क26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज भी मौजूद थे। - Dainik Bhaskar

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज भी मौजूद थे।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने मंगलवार को सीरियाई बॉर्डर से लगे माउंट हर्मन बफर जोन का दौरा किया। इस दौरे पर उनके साथ रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज भी मौजूद थे। यह इलाका इजराइली फोर्सेज के नियंत्रण वाले गोलान हाइट्स से भी 10 किलोमीटर आगे है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे लेकर कहा-

QuoteImage

जब तक इस इलाके में कोई दूसरा सिस्टम नहीं बन जाता है, जिससे इजराइल को खतरा न हो, तब तक इजराइली फोर्सेज इस बफर जोन में बनी रहेंगी।

QuoteImage

न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक ऐसा पहली बार है कि कोई इजराइली नेता सीरिया के इतने अंदर पहुंचा है। नेतन्याहू ने कहा कि वे 53 साल पहले एक सैनिक के तौर इस पर्वत की चोटी पर गए थे, लेकिन हाल की घटनाओं से इस इलाके का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

यह पहली बार जब कोई इजराइली नेता सीरिया के इतने अंदर तक पहुंचा है।

यह पहली बार जब कोई इजराइली नेता सीरिया के इतने अंदर तक पहुंचा है।

सैनिकों को इलाके की किलाबंदी करने का आदेश

रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा- हमने अपने सैनिकों को जल्द से जल्द इस इलाके की किलाबंदी करने का आदेश दिया है। माउंट हर्मन की चोटी हमारे देश की आंखें हैं, इससे हम दुश्मन की पहचान कर सकते हैं।

इजरायली सेना के एक अफसर ने AP को बताया कि बफर जोन के भीतर गांवों में रहने वाले सीरियाई लोगों को निकालने की कोई योजना नहीं है।

PM नेतन्याहू ने बताया कि वो 53 साल पहले एक सैनिक के तौर इस पर्वत की चोटी पर गए थे।

PM नेतन्याहू ने बताया कि वो 53 साल पहले एक सैनिक के तौर इस पर्वत की चोटी पर गए थे।

गोलान हाइट्स को 1973 में बफर जोन बनाया गया

सीरिया और इजरायल के नियंत्रण वाले गोलान हाइट्स को 1973 के योम किप्पुर वॉर के बाद यूनाइटेड नेशन (UN) ने बफर जोन बनाया था। तब से UN फोर्सेज के 1,100 सिपाही यहां गश्त कर रहे हैं।

यूनाइटेड नेशन के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को कहा कि इस इलाके में इजराइली सैनिकों मौजूदगी चाहे वो कितने भी वक्त के लिए क्यों न हो, बफर जोन बनाने के समझौते का उल्लंघन है। इस समझौते का सम्मान किया जाना चाहिए। कब्जा तो कब्जा ही है, फिर चाहे वो एक हफ्ता, एक महीना या एक साल तक चले।

असद का तख्तापलट करने वाले विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

2019 में ट्रम्प ने गोलान हाइट्स पर इजराइली कब्जे को मान्यता दी

इजराइल ने गोलान हाइट्स पर 1967 में कब्जा किया था। इससे पहले ये सीरिया का हिस्सा था, जिसे 6 दिन चले युद्ध के बाद इजराइल ने जीत लिया था। सीरिया ने इजराइल से इस क्षेत्र से हटने की मांग की है, लेकिन इजराइल ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए इनकार कर दिया है।

गोलान हाइट्स पर इजराइली कब्जे को 2019 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मान्यता दे दी थी।

सीरिया से लगा माउंट हर्मन बफर जोन गोलान हाइट्स बफर जोन से 10 किलोमीटर आगे है।

सीरिया से लगा माउंट हर्मन बफर जोन गोलान हाइट्स बफर जोन से 10 किलोमीटर आगे है।

—————————————–

यह खबर भी पढ़ें…

इजराइल ने आयरलैंड में दूतावास बंद किया:विदेश मंत्री ने इजराइल विरोधी नीति का आरोप लगाया; आयरलैंड ने फिलिस्तीन को मान्यता दी थी

इजराइल ने रविवार को आयरलैंड में अपना दूतावास बंद करने की घोषणा की है। इजराइल के विदेश मंत्री गिडोन सार ने आयरलैंड पर दोहरी मानसिकता और इजराइल विरोधी नीति का आरोप लगाया। इजराइल के ये फैसला आयरलैंड के फिलिस्तीन को अलग राज्य की मान्यता देने के बाद आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *