प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते लापता लड़की के परिजन व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता
हिसार में एक लापता नाबालिग लड़की के परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। नाबालिग लड़की के परिजन बीते 9 दिन से कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं होने के चलते बुधवार को मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बीते 3
.
बुधवार को हिसार में लापता लड़की की तलाश की कार्रवाई करने की मांग को लेकर एडीजीपी कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय तक विरोध मार्च निकाला गया। धरने पर बैठे नाबालिग के परजिनों के समर्थन में भीम आर्मी की ओर से संतलाल आंबेडकर, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव सरदाना, कांग्रेस नेता मनोज राठी, सदभावना समिति के अध्यक्ष अमित ग्रोवर सहित कई लोग प्रदर्शन में शामिल हुए।
लघु सचिवालय के बाहर दे रहे धरना परिजनों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सरकार तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान पीड़ित परिवार और सामाजिक संगठन पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले करीब 3 महीने से एक बेटी लापता है। उसका परिवार 9 दिन से लघु सचिवालय के बाहर धरना दे रहा है।
प्रशासन के खिलाफ रोष रैली निकालते लापता लड़की के परिजन
सुनवाई नहीं होने पर पिता ने की भूख हड़ताल सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अधिकारी संवेदनहीन हो गए हैं। लड़की का पिता 3 दिन से आमरण अनशन पर है। इसके बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। पुलिस अधिकारी मौके पर आकर बात करने के लिए भी तैयार नहीं। पुलिस अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही। धरने पर बैठने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होने पर लड़की के पिता ने आमरण अनशन शुरू कर दिया।