49 year old Shiv temple found in Aligarh | अलीगढ़ में 49 साल पुराना शिव मंदिर मिला: मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में था मंदिर, हिंदूवादियों के हंगामे के बाद पुलिस ने कराई साफ-सफाई – Aligarh News

हंगामे की सूचना पर थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया।

अलीगढ़ के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र सराय रहमान में बुधवार को एक 49 साल पुराना शिव मंदिर मिला है। यह मंदिर सालों से बंद पड़ा था और इसके बारे में किसी को जानकारी भी नहीं थी। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण इसी ओर कोई ध्यान भी नहीं देता था।

.

सराय रहमान में जब मंदिर होने की सूचना हिंदू संगठनों को मिली तो करणी सेना, बजरंग दल समेत विभिन्न हिंदूवादी मौके पर पहुंच गए और मंदिर खोलने की मांग शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर बन्नादेवी इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा समेत फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया।

पुलिस की मौजूदगी में मंदिर की साफ-सफाई की गई है। मौके से प्राचीन शिवलिंग मिला है।

पुलिस की मौजूदगी में मंदिर की साफ-सफाई की गई है। मौके से प्राचीन शिवलिंग मिला है।

करणी सेना ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सराय रहमान में मंदिर मिलने के बाद जहां इसे खोलने की मांग की गई, वहीं दूसरी ओर करणी सेना ने प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है। उनका कहना है कि सालों से इस मंदिर पर कब्जा करके रखा गया था और पूजा अर्चना नहीं हो रही है।

मंदिर के अंदर की मूर्तियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है और कई मूर्तियां तोड़ दी गई हैं। इसलिए इस मामले की जांच की जाए और मंदिर को सुरक्षा भी दी जाए। जिसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया है कि मंदिर को सुरक्षा दी जाएगी और यहां पूजा पाठ को भी नहीं रोका जाएगा। जिसके बाद लोग शांत हुए।

पुलिस ने कराई मंदिर की साफ-सफाई

हिंदुवादियों के हंगामे की सूचना पर क्षेत्रिय पुलिस तुरंत मंदिर पर पहुंची। यहां मौजूद लोगों को शांत कराया और मंदिर के दरवाजे खुलवाए। जिसके बाद हिंदूवादियों ने मौके पर मंदिर की साफ सफाई की और यहां पर पूजा अर्चना भी शुरू कर दी है। वहीं पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई है।

बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि मंदिर की साफ सफाई करके उसे खुलवा दिया गया है। लोगों को शांत कराया गया है। आमजनों से अपील की गई है कि वह शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें। अब मौके पर शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था कायम है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *